desk NST . साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. इससे पहले ये खिलाड़ी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हार्दिक पांड्या और शिखर धवन के अलावा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को भी टीम में मौका मिला है. वहीं टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ इस वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे ऐसे में उन्हें इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में होगा जबकि आख़िरी और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.
साभार: एशियाविलेन्यूज