भोपाल. फेथ क्रिकेट कप ग्राउंड पर खेले गए परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के मुकाबले में भोपाल को सागर के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भोपाल को पहली पारी में 31 रन की बढ़त मिली हुई थी। लेकिन मुकाबले के आखिरी दिन रविवार को सागर ने 378 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट की जीत हासिल कर ली। उसकी ओर से राजा ठाकुर और अभिजीत ने शतकीय पारियां खेली। भोपाल के 378 रनों के लक्ष्य के जवाब में 36 रनों से खेलना शुरू किया और छह विकेट पर 381 रन बनाकर जीत हासिल की। राजा और अभिजीत ने क्रमश: 127 व 114 रनों की पारियां खेलीं। अभिराज खरे ने 55 और गौरव शर्मा ने 46 रनों का योगदान दिया। वहीं अतुल कुशवाहा 3 विकेट को छोड़कर शेष गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सके।