साल के अंत तक के लिए स्थागित हो सकते हैं ओलंपिक खेल: सेइको हाशिमोटो 


टोक्यो। जापान के ओलंपिक मंत्री ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक खेल कोरोनोवायरस के कारण साल के अंत तक के लिए स्थागित हो सकते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की ससंद में एक सवाल के जवाब में सेइको हाशिमोटो ने कहा कि टोक्यो का अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ करार यह है कि खेलों का आयोजन 2020 में हो। उन्होंने कहा, “इससे ऐसे भी देखा जा सकता है कि खेलों को स्थागित करने की मंजूरी इसमें शामिल है।” ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जापान की राजधानी में 24 जुलाई से नौ अगस्त तक के बीच होना है। 


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार हाशिमोटो ने कहा, “खेल तय कार्यक्रम के मुताबिक हों हम इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।” पिछले सप्ताह आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि संगठन कार्यक्रम के हिसाब से खेलों का आयोजन करने को लेकर प्रतिबद्ध है। टोक्यो ओलंपिक पर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण जापान में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई खेल प्रतियोगिताएं और ओलंपिक से जुड़े टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। हाशिमोटो ने संसद में कहा, ''अगर खेलों का आयोजन वर्ष 2020 के दौरान नहीं हो पाता है तो आईओसी तभी खेलों को स्थगित कर सकती है। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि खेल तभी स्थगित किये जा सकते हैं अगर इनका आयोजन कैलेंडर वर्ष के दौरान न हो पाए।''



आईओसी अधिकारी और टोक्यो ओलंपिक के आयोजक लगातार कहते रहे हैं कि ओलंपिक खेल निर्धारित कार्यक्रम से होंगे। कुछ अन्य का मानना है कि तेजी से फैल रहे वायरस के कारण खेलों को रद्द या स्थगित किया जा सकता है या फिर इन्हें किसी अन्य शहर में आयोजित किया जा सकता है।