शिवपाल ने भी हासिल किया ओलिंपिक का टिकट

नई दिल्ली. भारत के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने मंगलवार को टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया. नीरज चोपड़ा के बाद वह दूसरे जैवलिन थ्रोअर हैं जो इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. शिवपाल सिंह ने साउथ अफ्रीका में हुई एसीएनडब्ल्यू लीग में ओलिंपिक क्वालिफाइंग मार्क हासिल किया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'शिवपाल सिंह ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में एसीएनडब्ल्यू लीग में 85.47 मीटर का थ्रो फेंकर अपनी जगह पक्की की. भारत की ओर से चार एथलीट ने इस लीग में हिस्सा लिया था.' बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में पुरुष जैवलिन थ्रो के लिए क्वालिफाइंग मार्क 85 मीटर है. शिवपाल सिंह पिछले साल दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे थे. उस चैंपियनशिप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78.97 मीटर था. शिवपाल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.23 मीटर मार्क है जो उन्होंने दोहा में हुई एशियन चैंपियनशिप में हासिल हुआ था. उनके अलावा अर्शदीप के पास भी टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने का मौका था लेकिन वह अधिकतम 75.02 मीटर की दूरी ही तय कर पाए. वहीं इसी टूर्नामेंट में महिला जैविलन थ्रो खिलाड़ी अन्नु रानी ने भी हिस्सा लिया लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. उन्होंने 61.15 मीटर का थ्रो फेंका जबकि महिलाओं के लिए क्वालिफाइंग मार्क 64 मीटर है.


 


इनपुट: मीडिया रिपोर्ट्स