T20 Womens World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दमदार होगा फाइनल


नई दिल्ली: सातवें आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) का खिताबी मंच सज गया है, एक तरफ टूर्नामेंट में अजेय चल रही भारतीय टीम है.तो दूसरी तरफ चार बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है. ये दोनों टीमें कल 8 मार्च को मेलबर्न में खिताबी मुकाबले में दो-दो हाथ करेंगी. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन भी है और वह अपना खिताब बचाने उतरेगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया  के रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर यह भरोसे से कहा जा सकता है कि फाइनल मुकाबला दिलचस्प होगा. भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है. उसने महिला टी20 विश्व कप के अपने अभियान की शुरुआत ही कंगारुओं पर जीत से की है. जाहिर है अब उसका इरादा इसी जीत के साथ खत्म करने का है. टूर्नामेंट में लगातार 4 जीत का आत्मविश्वास भी उसके साथ होगा. फाइनल में अब दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक-दूसरे के सामने होंगी. इससे पहले भारत ने 2017 में लॉर्ड्स में वनडे विश्व कप का फाइनल मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.


ऑस्ट्रेलिया का दमदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. उसका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत ही शानदार है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 टी20 मैच हो चुके हैं. इनमें से 13 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. भारत सिर्फ छह मैच जीत सका है. यानी, ऑस्ट्रेलिया भारत की जीत से दोगुने मैच अपने नाम कर चुका है. मेजबान होने का फायदा भी उसे मिलेगा ही. 


कंगारुओं की नजरें 5वीं ट्रॉफी पर
महिला टी20 विश्व कप सातवीं बार खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार को छोड़कर हर बार फाइनल में जगह बनाई है. यानी, वह छठी बार फाइनल में पहुंचा है. वह पिछले पांच में से चार बार चैंपियन बना है. टूर्नामेंट का पिछला खिताब भी उसी के नाम है. अब वह अपना खिताब बचाने को तैयार है. 


कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी टीम से कहा सर्वश्रेष्ठ दें. 
 फाइनल मुकाबले से पहले टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी साथी खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है. हरमनप्रीत ने अपनी टीम को अशांत बताया है और कहा है कि आठ दिन के ब्रेक के बाद टीम को रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप के फाइनल में लय हासिल करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है.भारत ने तकरीबन एक सप्ताह से मैदान पर कदम नहीं रखा है. उसे पिछले शनिवार श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था. हरमनप्रीत ने कहा, "हम ज्यादा बाहर नहीं निकले और न ही हमने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच खेला."भारत ने अभी तक चारों मैचों में पहले बल्लेबाजी की है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करने उनके लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि विश्व कप से पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की थी.जी न्यूज से साभार.