टोक्यो ओलंपिक आयोजन रोकने की मांग

 


लंदन: ग्रेट ब्रिटेन एथलेटिक्स के चेयरमैन निक कोवार्ड  ने कोरोना वायरस  की वजह से टोक्यो ओलम्पिक 2020 को स्थगित करने की अपील की है. कोवार्ड ने कहा, "जहां है उसे वहीं छोड़ देना चाहिए, यहां काफी दबाव बन रहा है. इस पर अब ध्यान देना चाहिए."


ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना है. आयोजक इन खेलों की मेजबानी को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके एवज में उन्हें खिलाड़ियों की आलचोनाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के  की वजह से कई ओलम्पिक क्वालीफायर टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं.