विशाल लक्ष्य के आगे भारत की कमजोर शुरुआत

विशाल लक्ष्य के आगे भारत की कमजोर शुरुआत
n


Nst desk. महिला विश्व कप टी20 के फाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट गंवा दिए है.यह विकेट धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और jejima रोड्रिग्स के रूप में गिरा. वही तानिया भाटिया के हेलमेट पर गिर लगने की वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उसके लिए अच्छा साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए, दोनों ने अपने -अपने अर्द्धशतक पूरे करने के साथ ही पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
महिला वर्ल्ड टी-20 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हिली (75) और बेथ मुनी की 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है।
मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी वक्त में मजबूत वापसी की और एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के अंदर ही रोक दिया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए
खचाखच भरा स्टेडियम
फाइनल के लिए 90,000 दर्शक पहुंचे हैं, जो कि महिला क्रिकेट में अप्रत्याशित कहा जाएगा। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर  मेग लेनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। दर्शकों में उसकी पुरुष टीम के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी शामिल होंगे जो अपनी घरेलू टीम और अपनी पत्नी एलिसा हेली का उत्साह बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरा बीच में छोड़कर यहां पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रहा है, इसके बावजूद आस्ट्रेलिया फिर से फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।