वूमेंस क्रिकेट का सरताज कौन, फैसला कल

वूमेंस क्रिकेट का सरताज कौन, फैसला कल
वूमेंस डे पर महिलाएं करेंगी चौके छक्के की बरसात
टूर्नामेंट टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम कल मेजबान आस्ट्रेलिया से खिताब के लिए T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेगी. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब दोनों ओपनिंग मुकाबला खेलने वाली टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी ओपनिंग मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था.
भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी। लेकिन, सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। वो भी उसी टीम के खिलाफ, जिसे उसने ओपनिंग मैच में शिकस्त दी।


2009 के महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज जीता था। खिताबी मुकाबला इंग्लैंड- न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें इंग्लैंड जीता। इसके 1 साल बाद हुए वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज ही ओपनिंग मैच में भिड़े और इस बार भी जीत कैरेबियाई टीम को मिली। हालांकि, फाइनल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड खेले और कंगारू टीम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और दोनों ही बार वह खिताब जीतने में कामयाब रही।