Women's T20 World Cup :  भारतीय महिलाएं पहली बार फाइनल में,ऑस्ट्रेलिया से खिताबी जंग


सिडनी,आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च (इंटरनेशनल विमेंस डे) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होना था, जो बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम लीग राउंड में बेहतर प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच गई, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रन से जीत फाइनल में धांसू एंट्री मारी।


सुबह से लगातार बारिश के कारण पहले सेमीफाइनल मैच में तो टॉस भी नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। बारिश का असर दूसरे सेमीफाइनल मैच पर भी पड़ा। बारिश के कारण यह मैच भी देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नॉटआउट 49 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए नडिन डि क्लार्क ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद बारिश आ गई। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन लौरा वॉलवार्ट की नॉटआउट 41 रन की पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट पर 92 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कूट ने 17 रन देकर दो विकेट लिए।


इस टूर्नामेंट में एक बार भारत हरा चुका है ऑस्ट्रेलिया को


भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। सेमीफाइनल मैच रद्द होने से हालांकि इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों की कप्तान निराश थीं। मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, 'यह वास्तव में निराशाजनक है। हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे। हमें खेलने का मौका नहीं मिला और आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार हमें महंगी पड़ गई।' भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सहमति जताई कि सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे होना चाहिए। मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा आग्रह किया था लेकिन आईसीसी ने उसे नामंजूर कर दिया था।    साभार लाइव हिन्दुस्तान