आईपीएल को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं 


कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद आईपीएल का इस साल का आयोजन अधर में लटक गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई करने की घोषणा की।बीसीसीआई ने कहा है कि जैसा कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया, वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लॉकडाउन बढ़ने और देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए अब बीसीसीआई के पास आईपीएल को कराने को लेकर दो-तीन ऑप्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल के लिए टाल दिया है। पहले आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।