बेलारूस में फुटबॉल लीग शुरू ,खिलाड़ियों को सेहत की चिंता 


मिंस्क: ऐसे वक्त में जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब बेलारूस में फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसका भारत सहित कई अन्य देशों में प्रसारण होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रशंसक बढ़ रहे हैं. खिलाड़ियों को हालांकि अपनी सेहत की भी चिंता है और केवल डाई हार्ड फैंस ही स्टेडियम में मैच देखने के लिये पहुंच रहे हैं. जी न्यूज़ के अनुसार एफसी स्लुटास्क के प्रशंसक याहोर खावान्स्की ने कहा कि वह सप्ताहांत में फुटबाल देखे बिना नहीं रह सकते.उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में केवल 300 लोग ही स्टेडियम में पहुंचे थे. आप कहीं भी बैठ सकते हैं और ऐसे में दूरी बनाये रख सकते हैं. जोखिम के बावजूद मैं मैच देखने के लिये जाता रहूंगा.’’ बेलारूस में जिंदगी सामान्य दिनों की तरह ही चल रही है क्योंकि उसकी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिशों को नहीं माना. बेलारूस की आबादी तकरीबन 1 करोड़ है और यहां कोरोना वायरस के 9,590 मामले पाए गए हैं. उसके पड़ोसी उक्रेन की आबादी इससे लगभग चौगुनी है लेकिन वहां संक्रमण के इससे कम मामले हैं.