गांगुली और धोनी  में से कौन है बेहतर कप्तान ? 


नई दिल्ली .चीन के वुहान से आई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आज पूरी दुनिया मानो ठहरी हुई है। कोरोना महामारी के चलते सब घरों में कैद हैं। इस दौरान क्रिकेटर अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इंस्टाग्राम लाइव सेशन में इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। केविन पीटरसन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और युवराज सिंह जैसे दिग्गज इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में हिस्सा ले चुके हैं। अब क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा और रमीज राजा भी अब इसमे शामिल हो गए हैं। इसी नए ट्रेंड के चलते आकाश चोपड़ा के और रमीज राजा ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने बताया सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी में से उनकी नजर में कौन बेहतर कप्तान है।


लाइव हिन्दुस्तान अनुसार आकाश चोपड़ा और रमीज राजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत-पाकिस्तान सीरीज और बहुत से दूसरे मुद्दों पर बात की। इनकी बातचीत में एक मजेदार विषय था कि महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली में से कौन बेहतर कप्तान रहा। दोनों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। दोनों का मत था कि धोनी और गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे।आकाश चोपड़ा ने सौरव गांगुली युग को चुना। उन्होंने कहा, ''दादा को मैच फिक्सिंग कांड के बाद दोबारा लोगों का विश्वास जीतना था। यही वह समय था जब भारत ने विदेशों में मैच जीतने शुरू किए।''


भारतीय कमेंटेटर ने कहा, ''धोनी ने, गांगुली ने अपने काल में जो बीज बोए थे, वही फसल काटी।'' वहीं, आकाश चोपड़ा ने धोनी की मैनेजर स्किल की तारीफ करते हुए कहा, ''रांची में पैदा हुए धोनी ने बड़े-बड़े स्टालवर्ट और बहुत से युवा खिलाड़ियों की डील किया।उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं सौरव गांगुली युग को चुनूंगा। उन्हें मैच फिक्सिंग कांड के बाद क्रिकेट में लोगों के विश्वास को दोबारा बहाल करना था। युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर उनकी पैनी नजरें रहती थीं।''उन्होंने कहा, ''हमने गांगुली के काल में ही विदेशों में मैच जीतने शुरू किए, हमने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान में मैच जीते। धोनी ने गांगुली की ही परंपरा को आगे बढ़ाया, लेकिन उनमें  ह्यूमन मैनेजर स्किल्स शानदार रही। उन्हें एक साथ बहुत से स्टार और युवा खिलाड़ियों को संभालना होता था