नई दिल्ली: क्रिकेट के खिलाड़ियों की शोहरत किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं होती, बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस होते हैं. वहीं जब बात आती है क्रिकेट के धुरंधरों की, तो हमारे भारतीय खिलाड़ियों के नामों की चर्चा हर तरफ होती है. यूं तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं लेकिन हर कोई जिनका फैन है वो खिलाड़ी भी किसी के दीवाने हैं. जी हाँ हमारे भारतीय क्रिकेटर्स किसी न किसी बॉलीवुड हसीना का पसंद करते हैं तो आज की इस खास पेशकश में हम आपको बताने वाले हैं कि आपके चहीते क्रिकेटर्स किन-किन हसीनाओं के दीवाने हैं-----
युवराज सिंह - युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है लेकिन टीम इंडिया के इस शानदार बल्लेबाज़ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 'सिमरन' यानि काजोल पर क्रश है. आज भी युवराज सिंह काजोल को बेहद पसंद करते हैं.
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत चुके हैं लेकिन उनका दिल 'बेबो' उर्फ करीना कपूर खान को देखकर जोर से धड़कता है. इस बात का खुलासा खुद रोहित ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि उन्हें करीना कपूर पर क्रश है. रोहित ने यहां करीना कपूर के बारे में बात करते हुए बताया कि "करीना बेहद हसीन हैं, मैं करीना की सभी फिल्में देखता हूं. मैं उनके लिए पागल हूं."
सौरव गांगुली-- सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. यूं तो सौरभ का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनका क्रश बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन रहीं.
विराट कोहली--भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है, वहीं कई लोगों को यहीं लगता है कि शायद अनुष्का शर्मा, विराट का क्रश थीं लेकिन नहीं जनाब प्यार अलग और क्रश अलग होता है. विराट कोहली का प्यार और जीवन साथी भले ही अनुष्का शर्मा हैं लेकिन उनका क्रश ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया में चर्चा होती है.
केएल राहुल--भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भले ही इन दिनों बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहा हो लेकिन साल 2017 में अपने एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी पर क्रश है.
साभार -जी न्यूज़