जूनियर गोल्फ चैंपियन अर्जुन भाटी की दरियादिली 


नई दिल्ली: भारत के जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी (Arjun Bhati) ने कोरोना वायरस  के खिलाफ लड़ाई में खुले दिल से योगदान दिया है. नोएडा के निवासी अर्जुन  ने ट्रॉफी बेचकर और अपनी कुल कमाई को मिलाकर 4,30,000 रुपये जुटाए हैं, ये रकम उन्होंने पीएम केयर्स फंड में दान कर दी है. अर्जुन ने अपने ट्वविटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि , "8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी, उनसे आए हुए कुल-4,30,000 रुपये आज पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए, ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है, आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो फिर आ जाएंगी.


 जी न्यूज़ हिंदी के अनुसार "कोविड-19 बीमारी से लड़ने के लिए कई खिलाड़ियों ने खुलकर दान दिया है, इसमें सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. अब इस लिस्ट में जूनियर गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी का नाम भी जुड़ गया है. अर्जुन भाटी ने अपनी 102 ट्रॉफी बेच दी और अब तक जीती हुई प्राइज मनी को मिलाकर इतनी बड़ी रकम जुटाई थी.  अर्जुन के ट्वीट को पीएम नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, "देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है." 100 से ज्यादा गोल्फ टूर्नामेंट में खेल चुके 15 साल के अर्जुन ने पिछले साल कैलिफॉर्निया में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी.