<no title>क्या आप जानते हैं-- विराट और धोनी ने 2019 में कितने करोड़ कमाए


 नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 9 महीने से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच खेला था। तब टीम इंडिया हार गई थी और धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। माही भले ही क्रिकेट से दूर हो, लेकिन वो लगातार खबरों में बने रहते हैं। पिछले साल लगभग 6 महीने तक भारत के लिए नहीं खेलने के बावजूद वे कमाई के मामले में दुनिया के क्रिकेटर्स में दूसरे स्थान पर रहें। पहले स्थान पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं।


जनसत्ता ऑनलाइन के अनुसार धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2011 का वर्ल्ड कप, 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही थीं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ उनका करार 16.78 करोड़ रुपए (2.2 मिलियन डॉलर) का है। वे 20 से ज्यादा ब्रांड के विज्ञापन में नजर आते हैं। पिछले साल माही ने 165 करोड़ रुपए (21.7 मिलियन डॉलर ) कमाए थे। दूसरी ओर, विराट की बात करें तो उन्होंने 183 करोड़ रुपए (24 मिलियन डॉलर) कमाए थे। कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 19.84 करोड़ रुपए (2.2 मिलियन डॉलर ) मिले। विज्ञापन से उन्होंने 152 करोड़ रुपए कमाए।


पिछले साल तक कोहली और धोनी दोनों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रखा था। कोहली को 7 करोड़ रुपए और धोनी को 5 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि, इस साल धोनी को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। वे जुलाई के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले। पिछले साल दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 44 मैच खेले थे। इस दौरान 64.60 की औसत से 2455 रन बनाए थे।


दूसरी ओर, धोनी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 23 मैच में 730 रन बनाए थे। इस दौरान माही का औसत 56.15 रहा था। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली 86 टेस्ट में 7240 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 248 मैच में 11867 रन बनाए। टी20 में कोहली के नाम 82 मैच में 2794 रन हैं। वहीं, धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। उन्होंने 350 वनडे में 10773 रन बनाए। टी20 में माही ने 98 मैच में 1617 रन बनाए हैं।