भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी,आईपीएल की मुश्किलें बढ़ीं 


 


नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 सत्र के लिए अपना कार्यक्रम घोषित करने के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के आयोजन को लेकर मुश्किलें बढ़ गईं हैं। आईपीएल का 29 मार्च से आयोजन होना था लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के लिए सितम्बर से नवम्बर तक की विंडो की बात की जा रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अपने घरेलू सत्र का कार्यक्रम घोषित किये जाने से आईपीएल के सामने तारीखों का संकट बढ़ गया है।


लाइव हिंदुस्तान के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने जो कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार भारत को इस दौरे में 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। ऑस्ट्रेलिया को फिर दिसम्बर से जनवरी तक भारत से चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं। सितम्बर भारत में बारिश का मौसम होता है और ऐसे समय में आईपीएल को शुरू नहीं किया जा सकता जबकि अक्टूबर में भारत को टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। इस सीरीज के बाद विश्व कप शुरू होगा।


आईपीएल के लिए कोई गुंजाइश तभी बन सकती है जब आईसीसी विश्व कप को आगे के लिए स्थगित करे। आईसीसी ने कहा है कि विश्व कप को स्थगित करने की अभी कोई योजना नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप की तैयारियां चल रही हैं। दिसम्बर-जनवरी में टेस्ट सीरीज होने के कारण आईपीएल साल के आखिर में भी नहीं हो सकता। यदि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप स्थगित होता है तो उससे पहले होने वाले तीन टी-20 मैच भी रद्द हो जाएंगे और आईपीएल के आयोजन  की संभावना बन जाएगी। इस साल आईपीएल नहीं होने की सूरत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। 
 
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020-21


11 अक्टूबर- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
14 अक्टूबर- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच
17 अक्टूबर- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच


3 दिसंबर सेः पहला टेस्ट मैच
11 दिसंबर सेः दूसरा टेस्ट मैच
26 दिसंबर सेः तीसरा टेस्ट मैच
3 जनवरी सेः चौथा टेस्ट मैच


12 जनवरीः पहला वनडे इंटरनेशनल मैच
15 जनवरीः दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच
17 जनवरीः तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच