आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की नंबर-1 रैंकिंग छिन गई है. ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टॉप पर कब्जा जमा लिया है. विराट की सेना अब तीसरे स्थान पर आ गई है. ICC रैंकिंग नियम के मुताबिक 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में यह बदलाव आया है. अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे आ गई है.
ICC रैंकिंग के मौजूदा अपडेट में मई 2019 से खेले गए टेस्ट मैचों को 100 फीसदी और उससे पहले के 2 साल के टेस्ट मैचों को 50 फीसदी गिना गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अब टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है. ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20-रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि इंग्लिश क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हैं, न्यूजीलैंड 115 अंक के साथ दूसरे और टीम इंडिया 114 अंक के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है.
टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया अभी भी टॉप पर बनी हुई है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी टीमें 6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी और इसके बाद प्वॉइंट टेबल के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा. 2016-17 सीजन में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीते थे, जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इनपुट ज़ी न्यूज़