ओलंपिक टीम में जगह पाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं-गुरिंदर सिंह


बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर गुरिंदर सिंह का मानना है कि उनका लक्ष्य ओलंपिक टीम में जगह बनाना है। उन्होंने कहा ,‘मैं ओलंपिक टीम में जगह पाने के लिये काफी मेहनत कर रहा हूं. खुद को फिट रखना इस लॉकडाउन में मेरी प्राथमिकता रही है।  मेरा बचपन से सपना भारत के लिये ओलंपिक  खेलकर पदक जितना रहा हे।गुरिंदर ने कहा ,‘मुख्य कोच रीड को हमसे जुड़े एक साल से अधिक हो गया. उनके आने से जो फर्क पड़ा, वह देख सकते हैं. हम अब आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और गोल करने के अधिक मौके बना रहे हैं। रीड हर खिलाड़ी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और टीम रणनीति पर पूरा फोकस है. उन्होंने कहा,‘हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत खेल में सुधार के साथ वह टीम रणनीति पर पूरा फोकस कर रहे हैं. ओलंपिक क्वालिफायर के बाद अगले टूर्नामेंट में काफी वक्त है लिहाजा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरा समय देकर उनके खेल में निखार लाने की पूरी कोशिश की है।