बीसीसीआई खाली स्टेडियम में आईपीएल कराने के मूड में 

नई दिल्ली | इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी द्वारा 2020 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर एक महीने तक फैसला टालने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल के अंत में आईपीएल का मंच तैयार करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है। इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 10 जून को सभी राज्य क्रिकेट संघों एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि बोर्ड जल्द ही भविष्य की कार्रवाई की योजना पर फैसला करेगा।



टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गांगुली ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड स्थगित आईपीएल को इस साल कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे यह टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में ही क्यों ना आयोजित कराना पड़े। गांगुली ने पत्र में लिखा है बीसीसीआई आईपीएल की सभी संभावनाओं पर काम कर रहा है। गांगुली ने लिखा, ‘हाल ही में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले भारत और अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने भी इस साल टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस पर भविष्य की कार्रवाई की योजना पर फैसला करेगा।’



गांगुली ने पत्र में कहा है कि कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट अगले दो माह में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सभी राज्यों के क्रिकेट संघों के लिए कोविड-19 स्टेंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर (SOP) तैयार करने की सोच रहा है, ताकि सभी सदस्य राज्य इसके मानकों को अपना सकें।’ गांगुली ने घरेलू क्रिकेट को लेकर कहा, ‘हमें आगे बढ़ना है। बीसीसीआई अगले क्रिकेट सीजन में प्रतियोगी क्रिकेट की प्रक्रिया शुरू करने की सोच रहा है। हम विभिन्न फॉर्मेट और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, ताकि विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट हो पाएं।’