भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खाली स्टेडियम की बजाय दर्शकों के बीच खेले जाने का फैसला भारत सरकार करेगी: बीसीसीआई

नई दिल्ली। भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के जोर को देखते हुए अब तक यह तय नहीं हो पाया कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खाली स्टेडियम की बजाय दर्शकों के बीच खेले जाने की उम्मीद पर कहा कि इसका फैसला भारत सरकार करेगी। दरअसल मॉरिसन के इस बयान के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की भी संभावना बढ़ गई थी, लेकिन बीसीसीआई का कहना है कि सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया वर्ल्ड कप में हिस्सेदारी नहीं करेगी।



एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने पर बेहद खुशी होगी, लेकिन स्वास्थ्य आदि से जुड़ी जिन बातों से जाने का फैसला होगा, वे सरकार को तय करनी हैं। हम सरकार के निर्देशों को देखकर ही फैसला लेंगे। हमारे लिए हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सबसे अहम है। ऐसा नहीं है कि टीम को मुंबई से पुणे एक विसंक्रमित बस में बैठकर चले जाना है। वहां खेलकर वापस आना है और अपने-अपने घरों में सुरक्षित वातावरण में पहुंच जाना है।'


बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में कम संख्या में भी प्रशंसकों की मौजूदगी से खतरा हो सकता है, खासकर कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों को देखते हुए कम संख्या में भी दर्शक संक्रमण फैला सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण अभी तक ये आयोजन खतरे में ही दिख रहा है। पिछले सप्ताह एक बैठक के दौरान आईसीसी भी वर्ल्ड कप के लिए फिलहाल 'रुको और इंतजार करो' की नीति अपनाने की घोषणा कर चुकी है।  साभार : ज़ी न्यूज़