आईपीएल स्टार सुरेश रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए 15 साल पूरे


नई दिल्ली।भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आप अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 30 जुलाई 2015 को श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। रैना भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। 15 साल पूरे होने पर रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने उनके लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।


प्रियंका ने पोस्ट के जरिए खास अंदाज में रैना के सफर को बयां किया है। प्रियंका ने रैना के सफर को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने अपने और बच्चों (बेटी ग्रेसिया और बेटे रियो) की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा कि तुमने 15 साल पहले अपना पहला वनडे मैच खेला था। इन 15 साल में कामयाबी, उतार-चढ़ाव, मेहनत और काफी चीजें साथ रहीं। दुनिया ने तुम्हारा जुनून देखा। तुम्हारी लगन देखी और देखा। लेकिन मैंने तुम्हारी मेहनत देखी, खेल के लिए तुम्हारा पागलपन देखा, जागती रातें देखीं और मेरी नादानियों के साथ तालमेल बैठाने की तुम्हारी कोशिश देखी।


उन्होंने लिखा कि मैंने देखा है तुम कितनी मेहनत करते हो। मैंने देखा है कि बात जब खेल, तुम्हारी मदद करने वाले लोगों और सफर के दौरान तुम्हारा भला चाहने वाले लोगों को लौटाने की हो तो तुम खुद से कितना ईमानदार रहते हो। तुम हमेशा खुश को खुशकिस्मत मानते हो कि तुम्हें लोगों का इतना प्यार और भरोसा मिला। और तुम बिना थके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हो।'प्रियंका ने आगे लिखा, 'मुझे हमेशा से तुम पर नाज है और हमेशा रहेगा। तुमने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन इससे ज्यादा के हकदार थे और सही मायनों में अब भी हो। तुम एक लाजवाब इनसान हो, जिसका दिल बहुत खूबसूरत है। तुम वो इनसान हो जो पूरी शिद्दत से सिर्फ देना जानता है। ऐसे ही रहना!, यूं ही चमकते रहना, यूं ही बढ़ते रहना और बिना किसी शर्त के अपना बेस्ट देते रहना और बाकी सब अपने आप हो जाएगा।'



इस पोस्ट पर खुद सुरेश रैना ने भी कमेंट किया है और कहा है कि इतना सब कुछ बिना तुम्हारे प्यार और सपोर्ट के संभव नहीं था। तुम मेरी ताकत का प्रमुख स्तम्भ हो जो मुझे मोटिवेट करता है साथ ही मुझमें यह भरोसा भी करता दिखाता है कि मैं भारत के लिए खेल सकता हूं। तुम्हारे साथ रहते मुझे महसूस होता है कि सब कुछ हासिल किया जा सकता है। आपको और हमारे बच्चों को खूब सारा प्यार। बता दें कि रैना अभी तक टीम इंडिया के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट मैच और 78 टी20 अन्तराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम क्रमशः 5615 रन, 768 रन और 1605 रन है। इतना ही नहीं टी20 अन्तराष्ट्रीय में उनके नाम एक शतकीय पारी भी दर्ज है। जबकि तीनो फॉर्मेट को मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 120 रनों सर्वोच्च पारी दर्ज है। साभार लाइव हिन्दुस्तान