इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया ,मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे 


मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 113 रनाें से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 469 रनों के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की। इसके बाद वेस्टइंडीज ने इस स्कोर के जवाब में पहली पारी में 287 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 182 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवराें में 129-3 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और बाद में वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 198 रनों पर समेटकर मैच अपने नाम कर लिया।


 लाइव हिंदुस्तान के अनुसार हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। जीत के लिए 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 198 रन पर आउट हो गई। इस मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे, जिन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला। दुनिया के दूसरे नंबर के ऑल राउंडर स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 78 रन ठोक डाले। इसके साथ ही स्टोक्स ने तीन विकेट भी झटके। इस मैच में बेन स्टोक्स के नाम कई धांसू रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
 
आइए एक नजर डालते हैं, बेन स्टोक्स के बनाए खास रिकॉर्ड्स पर: 


- स्टोक्स ने दोनों पारियों में मिलाकर 254 रन बनाए। इसी के साथ वह इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने एक टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही 2 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए। स्टोक्स यह कारनामा करने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने गए हैं। 2009 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेन स्टोक्स ने चौथी बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता। अबतक किसी और खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है। 


- बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 36 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के किसी भी ओपनर द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है। इस मैच में स्टोक्स पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे। आमतौर पर मध्य क्रम में खेलने वाले स्टोक्स को दूसरी पारी में ओपनिंग में भेजा गया, ताकि तेजी से रन बटोरे जा सकें। स्टोक्स ने इस फैसले को सही साबित करते हुए अपना अर्धशतक मात्र 36 गेंदों में पूरा कर लिया। यह उनका 22वां अर्धशतक था। वह 78 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 


- पिछले 30 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब टेस्ट मैच में बिलकुल अलग ओपनिंग जोड़ी उतारी गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैनचेस्ट टेस्ट 2020 से पहले 1997 में कराची में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था। इंग्लैंड ने इससे पहले 1921 में मैनचेस्टर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच दो अलग ओपनिंग जोड़ियां उतारी थीं। 


- बेन स्टोक्स इस सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा 343 रन 114.33 की औसत से बना चुके हैं। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा 589 गेंदें खेली हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 5 छक्के भी जड़े हैं। 


- सीरीज में स्टोक्स की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अबतक सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 9 विकेट लिए हैं। इस दौरान सबसे अच्छा गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (34.9) भी उन्हीं का रहा है। वहीं, उनका गेंदबाजी औसत (16.33) दूसरे नंबर पर है। 2020 में अबतक सबसे ज्यादा 612 रन बेन स्टोक्स के ही नाम है। सबसे ज्यादा 16 विकेट भी बेन स्टोक्स के नाम पर ही हैं।