बैडमिंटन : इंडिया ओपन और सैयद मोदी टूर्नामेंट रद्द


नई दिल्ली।इंडिया ओपन और सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द किया गया। इंडिया ओपन का आयोजन इस साल मार्च में होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 8-13 दिसम्बर तक स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा सैयद मोदी टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 22 नवंबर के बीच लखनऊ में होना था। इस साल कोविड-19 की वजह से बैडमिंटन टूर्नामेंट का कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका है। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा कि बैडमिंटन विश्व महासंघ एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर 2020 के लिए संशोधित कैलेंडर को लागू करेगा। इसमें कहा गया कि थॉमस और उबेर कप फाइनल्स कैलेंडर का हिस्सा होंगे और तीन से 11 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। इसके अलावा कोई और टूर्नामेंट नहीं होंगे।