खिलाड़ियों की मेंटल साइकॉलाजी समझकर प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करें - अभिनव बिन्द्रा

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की चर्चा



 भोपाल : खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में भारत के प्रख्यात पूर्व ओलम्पियन शूटर श्री अभिनव बिन्द्रा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान वर्तमान में विश्व के खेलों की स्थिति, खिलाड़ियों को पुन: प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिये प्रशिक्षकों की तैयारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।



शूटर श्री अभिनव बिन्द्रा ने कहा कि कोरोना महामारी का असर विश्व में खेलों पर भी छाया हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निर्धारित प्रतिस्पर्धाओं को इस वर्ष नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। खिलाड़ियों के लिये यह एक कठिन समय है। जो खिलाड़ी ओलम्पिक तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें मानसिक तौर पर अब तैयार रहने की जरूरत है। श्री बिन्द्रा ने कहा‍कि इस दौर में प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों की मेंटल साइकॉलाजी को समझकर प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करना होगी। प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों के शारीरिक प्रशिक्षण से ज्यादा मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी होनी चाहिये। उन्होंने खिलाड़ियों को मेंटल स्ट्रेंथ के ऑनलाइन कोर्स तथा प्रेरणादायक डाक्यूमेंटरी देखने की सलाह दी।