नामची में भूटिया के नाम पर रखा जाएगा फुटबॉल स्टेडियम का नाम


नई दिल्ली।सिक्किम के नामची में एक फुटबॉल स्टेडियम बनाया जा रहा है जिसका नाम भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के नाम पर रखा जाएगा। पद्मश्री से सम्मानित भूटिया भारत के पहले फुटबॉलर हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। सिक्किम फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मेन्ला एथेंपा ने भूटिया के नाम पर स्टेडियम बनाने की जानकारी दी।


 हिन्दुस्तान लाइव के अनुसार एथेंपा ने कहा कि यह हमारी तरफ से भारत के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में शुमार भूटिया को एक सम्मान है। फुटबॉल से संन्यास लेने के बावजूद वह अभी भी कई युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत्र हैं। उन्होंने भारतीय फुटबॉल के लिए जो योगदान दिया है हम उसका मोल तय नहीं कर सकते। लेकिन एक स्टेडियम उनके नाम पर बनाकर हम उन्हें एक छोटा सा सम्मान दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री खुद एक फुटबॉल समर्थक हैं और वह इस स्टेडियम को जल्द से जल्द बनाने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। 


कोरोना वायरस के कारण अगर ऐसे हालात नहीं होते तो इस स्टेडियम का उद्घाटन अब तक हो चुका होता। भूटिया ने कहा कि मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इससे काफी खुश हूं क्योंकि युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को एक और शीर्ष स्तर की सुविधा मिलेगी और फुटबॉल खेलने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रकचर मिलेगा।