सुरेश रैना ने भी लिया संन्यास,सभी को कहा थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!'


नई दिल्ली:  धोनी के बाद अब सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रैना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, 'आपके साथ क्रिकेट खेलने से बेहतर और कुछ नहीं रहा, पूरे दिल से और गर्व से मैं आपके इस सफर में शामिल होने को चुना है.'भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. रैना ने लिखा थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!'


सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजी क्रम में भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि अब सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं सुरेश रैना भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, 'माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं.