आईपीएल 2020ः सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया 


नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 11वां मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर मैच 15 रनों से जीत लिया। इस सीजन में लगातार दो हार के बाद यह सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो जीत के बाद पहली हार है। 



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को आउट किया। दिल्ली के लिए पंत ने 28 रनों की पारी खेली और वो बेस्ट स्कोरर रहे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरेस्टो ने 53, डेविड वॉर्नर ने 45 और केन विलियमसन ने 41 रनों का योगदान दिया।  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले, जबकि खलील अहमद और टी नटराजन ने भी एक-एक विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अमित मिश्रा और कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच बने राशिद खान
राशिद खान ने इस मैच में महज 3.5 के इकॉनमी रेट से 14 रन खर्चे और तीन विकेट लिए। राशिद ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में तीनों बड़े विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की इस सीजन की पहली जीत
कगीसो रबाडा ने खलील अहमद के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। रबाडा 7 गेंद पर 15 और एनरिच नोर्ट्जे 2 गेंद पर तीन रन बनाकर नॉटआउट लौटे।