डब्ल्यूएफः बैडमिंटन वर्ल्ड टूर 2020 अगले साल होगा खत्म


कुआलालम्पुर | बैडमिंटन वर्ल्ड टूर 2020 का एशियाई चरण अगले साल जनवरी में बैंकॉक (थाईलैंड) में जनवरी में होगा जिससे 2020 सत्र अब 2021 में समाप्त होगा। विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूएफ) ने यह जानकारी दी है। डब्ल्यूएफ ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों के लिए लॉजिस्टिक्स चुनौतियों को देखते हुए नवंबर में होने वाले एशिया चरण को निर्धारित समय में आय़ोजित नहीं किया जा सकता है।



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि महासंघ ने थाईलैंड बैडमिंटन संघ और सरकार के सहयोग के साथ सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर तीन टूर्नामेंट की मेजबानी थाईलैंड को देने का फैसला किया है जिसमें दो सुपर 1000 एशिया ओपन और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन शामिल है। इस महीने की शुरुआत में बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना के कारण कई टीमों के हटने के बाद थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 को स्थगित करने का फैसला किया था।