IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज 


नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल0 के 13वें सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में सोमवार (28 सितंबर) को खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार भारत को दो टॉप क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे।



जनसत्ता के अनुसार दोनों टीमों की बात करें तो बंगलौर के डेल स्टेन ने पंजाब के खिलाफ 57 रन लुटा दिए थे। स्टेन की जगह श्रीलंका के फास्ट बॉलर इशुरू उदाना और उमेश यादव की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। विकेटकीपर जोशुआ फिलिप के स्थान पर मोइन अली खेल सकते हैं। ऐसे में डिविलियर्स कीपिंग कर सकते हैं।
दूसरी ओर, मुंबई की टीम प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी। सौरभ तिवारी ने पिछले दोनों मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी। टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उन्हें एक मौका और दिया जा सकता है। कोहली और ट्रेंट बोल्ट की भिड़ंत देखने लायक होगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, मोइन अली/जोशुआ फिलिप, इसुरू उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।
दुबई में रन चेज करना मुश्किल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।
रोहित शर्मा आज हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि
रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
   
दोनों टीमें एक-एक मैच हार चुकी है
सीजन में मुंबई और बेंगलुरु का यह तीसरा मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2 मैचों में एक मैच जीता और एक हारा है। मुंबई को सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई अब तक सबसे ज्यादा बार चैंपियन बना
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
पिच से बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। 
बंगलौर पर मुंबई का पलड़ा भारी
आईपीएल में मुंबई और बंगलौर के बीच मुंबई टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए। मुंबई ने 18 और बेंगलुरु ने 9 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में बंगलौर एक बार भी मुंबई को नहीं हरा पाई थी।
   
आज होगा रोमांचक मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों कप्तान कप्तान भारतीय मौजूदा टीम के दिग्गज क्रिकेटर हैं। एक तरह होंगे आरसीबी के विराट कोहली तो दूसरी ओर होंगे मुंबई के रोहित शर्मा। यह मैच रन मशीन बनाम हिटमैन है। दोनों बल्लेबाज इस बड़े मुकाबले में छाप छोड़ना चाहेंगे। कोहली का बल्ला सीजन में अब तक नहीं चला है। दूसरी ओर, रोहित ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।