फ्रेंच ओपन 2020: डोमिनिक थीम-सेरेना विलियम्स, राफेल नडालअपने मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में पहुंचे

पेरिस | यूएस ओपन के विजेता ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, उपविजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, राफेल नडाल, 24वें ग्रैंड सलेम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की सेरेना विलियम्स, तीसरी सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने पहले राउंड के अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। 



लाइव हिंदुस्तान के अनुसार यूएस ओपन चैंपियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी थिएम ने सोमवार को पहले राउंड में क्रोएशिया के बड़ी सर्विस करने वाले और 40वीं रैंकिंग के मारिन सिलिच को दो घंटे छह मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला अमेरिका के क्वालीफायर जैक सोक से होगा। सोक ने हमवतन रीली ओपेलका को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। सोक ने यह मुकाबला एक घंटे 55 मिनट में जीता।


यूएस ओपन के फाइनल में थिएम से पांच सेटों में हारने वाले ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन में शानदार शुरुआत की। एक साल से अधिक समय के बाद क्ले कोर्ट पर खेल रहे ज्वेरेव ने दो घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ज्वेरेव ने इस मैच में 10 एस लगाए जबकि नोवाक ने एक एस लगाए। जवेरेव को पहले सेट में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन पहला सेट जीतने और अपनी लय हासिल करने के बाद उन्होंने अगले दो सेट जीतने में ज्यादा समय नहीं लगाया। ज्वेरेव का दूसरे दौर में 78वीं रैंकिंग के फ़्रांसिसी खिलाड़ी पिएरे ह्यूज हर्बर्ट से मुकाबला होगा। छठी सीड अमेरिका की सेरेना ने हमवतन क्रिस्टी आन को एक घंटे 41 मिनट में लगातार सेटों में 7-6 (2), 6-0 से हराया जबकि स्वितोलिना ने रूस की वारवारा ग्रेचेवा को 7-6 (2), 6-4 से हराया।


स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन के एंडी  मरे को एक घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। वावरिंका ने मैच में नौ एस लगाए जबकि मरे ने दो एस लगाए। स्विस खिलाड़ी ने मुकाबले में 42 विनर्स और मरे ने 10 विनर्स लगाए। क्वितोवा ने फ्रेंच ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए ओशन डोडिन को लगातार सेटों में  6-3 7-5 से हराया। दो बार की विम्बलडन चैंपियन 30 साल की क्वीतोवा ने फ्रांस की डोडिन के खिलाफ पहले सेट में अपनी सर्विस पर मात्र दो अंक गंवाए। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच संघर्ष हुआ लेकिन चेक खिलाड़ी ने 11 वें गेम में महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किया और 12 वें गेम में अपनी सर्विस पर मैच समाप्त कर दिया। क्वितोवा ने मैच में 30 विनर्स लगाए। क्वितोवा फ्रेंच ओपन में 11 अवसरों में 10 वीं बार दूसरे दौर में पहुंची हैं। 10वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए मोंटेनेग्रो की डेंका कोविनिच को मात्र 61 मिनट में 6-1, 6-2 से हरा दिया।