भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरु किया गया फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया रन का अयोजन पूरे देश में किया जा रहा है, इसी क्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण साई भोपाल में 19 सितंबर को प्रातः 7.30 बजे साई केम्पस में फिट इंडिया फ्रीडम रन का अयोजन सफलता पूर्वक किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हॉकी ओलंपियन समीर दाद, स्कूनर कमल चावला एवं द्रोणाचार्य अवार्डी जीवन शर्मा, जे.एस. डब्लू. बिल्लारी एवं अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत एक पौधा देकर क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी श्रीमती मंजुश्री दयानंद ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुश्री दयानंद ने बताया कि एक स्वस्थ शरीर के अंदर ही एक स्वस्थ मन रहता है। खिलाड़ियों का एवं भारत के हर एक नागरिक का स्वस्थ होना जरुरी है और यह तभी संभव होगा जब सभी लोग नियमित रुप से अपने फिटनेस पर कुछ समय देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा झंडा दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरूआत की गई जो कि साई केम्पस में ही असेंबली स्थल से प्रारंभ होकर होस्टल नंबर 3 हॉकी टर्फ, सेंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक, आदि से होते हुए वापस असेंबली स्थल पर जाकर संपन्न हुआ। इस रन में मुख्य अतिथियों द्वारा भी भाग लिया गया।
फिट इंडिया फ्रीडम रन संपन्न होने के पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी एवं मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन में न्यूज चैनल एवं समाचार पत्र के सदस्य, समस्त प्रशिक्षकों अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्य एवं बच्चों ने भाग लिया। हम मीडिया जगत के उन साथियों को इस स्वर्णिम अवसर पर बधाइयां देते हैं जिन्होंने समय पर आकर इस पूरे कार्यक्रम को कवर किया एवं हम सबको प्रोत्साहित किया।