Tennis:  अंकिता रैना फ्रेंच ओपन क्वॉलिफायर से हुईं बाहर


पेरिस | भारत की अंकिता रैना गुरुवार (24 सितंबर) को यहां दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट क्वॉलिफायर से बाहर हो गई हैं। भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 3-6 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार अंकिता ने मैच के बाद कहा, ''मुकाबला बुरा नहीं था। मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले, लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया। अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी। साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी।''
अंकिता की हार का मतलब है कि कोई भी भारतीय एकल खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लेगा। इससे पहले पुरुष एकल क्वॉलिफायर में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा था। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने अपने साथियों के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।