नई दिल्ली | ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम पहली बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने यूएस ओपन 2020 के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को रोमांचक मैच में शिकस्त दी। उन्होंने यह मुकाबला 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से अपने नाम किया। थीम का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे इस टूर्नामेंट को जीतने वाले अपने देश के पहले पुरुष हैं। यूएस ओपन को साल बाद नया चैंपियन मिला है। इससे पिछली बार स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका 2016 में चैंपियन बने थे। उसके बाद स्पेन के राफेर नडाल 2 और सर्बिया के नोवाक जोकोविच 1 बार चैंपियन बने। नडाल 2010 और 2013 में भी जीत चुके थे। वहीं, जोकोविच 2011 और 2015 में चैंपियन बने थे।
जनसत्ता के अनुसार रविवार (13 सितंबर) को खेले गए फाइनल में थीम शुरुआती दो सेट गंवा चुके थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और मैच जीत लिया। यूएस ओपन के इतिहास में 11 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई खिलाड़ी दो सेट गंवाने के बाद चैंपियन बन गया हो। पिछली बार 1949 में अमेरिका पांचों गोंजालेज ने हमवतन टेड शॉर्डर को शिकस्त दी थी। गोंजालेज ने वह मुकाबला 16-18, 2-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था। ओवरऑल ग्रैंड स्लैम की बात करें तो पिछली बार ऐसा 2004 में फ्रेंच ओपन में हुआ था। तब अर्जेंटीना के गैस्तों गॉडियो ने दो सेट गंवाने के बाद फाइनल अपने नाम कर लिया था।
थीम और ज्वेरेव के बीच हुए फाइनल को दुनिया भर के लोगों ने सराहा और दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा की। महान टेनिस प्लेयर रोड लेवर ने कहा, ‘‘थीम ने अपना पहला बड़ा खिताब जीतने के लिए जबरदस्त प्रयास किया। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। आपको और ज्वेरेव को जानना बेहतरीन बात है। मैं आपदोनों के बीच और ज्यादा फाइनल मैच देखना चाहता हूं।’’ इस जीत के बाद थीम ने ज्वेरेव की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘काश, यहां दो विजेता होते। हम 2014 से एक-दूसरे को जानते हैं। उस समय हमारी रैंकिंग 100 या उससे ज्यादा होती थी। तब हमारे बीच अच्छी दोस्ती हुई। 2016 के बाद से हमारे बीच कई अच्छे मैच हुए। यह शानदार है कि हमारी यात्रा यहां तक पहुंची है।’’
इससे पहले थीम ने सेमीफाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया था। उन्होंने वह मुकाबला 6-2, 7-6, 7-6 से अपने नाम किया था। दूसरी ओर, ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लो कैरेनियो बुस्टा को 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया था। थिएम दो साल पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने शिकस्त दी थी। यूएस ओपन को 17 साल में पांचवां नया विजेता मिला। 2004 से 2019 के बीच 16 सालों में ब्रिग थ्री जोकोविच, फेडरर और नडाल ने ही 12 खिताब जीते। बाकी चार मौकों पर जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (2009), एंडी मरे (2012), मारिन सिलिच (2014) और स्टेन वावरिंका (2016) में चैम्पियन बने थे।