US Open: भारत के सुमित नागल को दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से हराया


नई दिल्ली | सुमित नागल को दनिया के नंबर 3 खिलाड़ी डोमिनिक थीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। पिरोनकोवा ने 10वीं वरीय गारबाइन मुगुरुजा को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। यूएस ओपन में भारत के सुमित नागल का अभियान खत्म हो गया। दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने उन्हें 6-3, 6-3, 6-2 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसे उन्होंने अपने जन्मदिन हासिल किया। 



जनसत्ता के अनुसार थीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का फाइनल भी खेल था। मैच के दौरान सुमित नागल शुरुआत में थीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन जल्द ही ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया। सुमित नागल ने पहले दौर में अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडले क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी थी।


124वीं रैकिंग के सुमित नागल से पहले सोमदेव देववर्मन किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के सिंगल्स मैच में जीत हासिल करने वाले आखिरी भारतीय थे। उन्होंने 2013 में यूएस ओपन में क्वालिफायर के रूप में प्रवेश करके स्लोवाकिया के लुकास लैको को हराया था। वहीं, महिला वर्ग में तीन साल बाद कोर्ट पर लौटी बुल्गारियाई टेनिस स्टार त्सेवाताना पिरोनकोवा ने उलटफेर किया। उन्होंने दुनिया की नंबर 16वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी और इस टूर्नामेंट में 10वीं वरीयता प्राप्त गारबाइन मुगुरुजा को 7-5 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
गारबाइन मुगुरुजा दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। वह 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विम्बलडन का खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल भी खेला था। हालांकि, यूएस ओपन में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वह कभी भी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं हैं। इस बार भी दूसरे दौर में उनका अभियान समाप्त हो गया।


पिरोनकोवा 2017 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। 1987 में पैदा हुईं पिरोनकोवा ने 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया। उनके पिता किरिल इनचेव पिरोनकोव कैनोइंग (नौकायान) चैंपियन थे। शुरुआती दिनों में पिरोनकोवा के कोच उनके पिता किरिल इनचेव ही थे। मां राडोसवेा चिनकोवा निकोलोवा अपने समय की प्रसिद्ध तैराक थीं। पिरोनकोवा ने लंबे समय तक डेट करने के बाद बुल्गारिया के स्टार फुटबॉलर मिखाइल मिरकेव से जुलाई 2016 में शादी की थी। अप्रैल 2018 में उन्होंने बेटे एलेक्जेंडर को जन्म दिया।