म्यूनिख। जोशुआ किमिच के विजयी गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को बोरुसिया डोर्टमंड को 3-2 से हराकर जर्मन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। डोर्टमंड ने 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया था लेकिन किमिच और गोलकीपर ने अंतर पैदा कर दिया।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार डोर्टमंड के स्थानापन्न गोलकीपर मार्विन हिट्ज ने किमिच के शॉट को वापस इस मिडफील्डर तक पहुंचा दिया जिन्होंने रिबाउंड पर गोल करने में गलती नहीं की। बायर्न के लिए कोरेंटिन टोलिसो ने 18वें मिनट में पहला गोल किया।
थामस मुलेर ने 32वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी लेकिन जुलियन ब्रांड (39वें मिनट) और इर्लिंग ब्राट हालैंड (55वें) ने डोर्टमंड को बराबरी दिला दी। ऐसे में किमिच का 82वें मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। यह बायर्न का साल का पांचवां खिताब है।