IPL 2020 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया


नई दिल्ली। शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 23वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 38 रनों का योगदान राहुल तेवतिया ने दिया। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से ये रन बनाए। इसके अलावा  यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद में 34, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 17 गेंद में 24 और जोस बटलर ने 8 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। 



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि इनरिच नॉर्टजे के साथ ही हर्षल पटेल व अक्षर पटेल ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।


इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शिमरोन हेटमायर (24 गेंद में 45 रन) और मार्कस स्टोइनिस (30 गेंद में 39 रन) की बदौलत दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाने में कामयाब रही। इन दोनों के अतिरिक्त पृथ्वी शॉ ने 10 गेंद में 19 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 35, एंड्रयू टाय ने 4 ओवर में 50 और राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।


शारजाह में राजस्थान की यह पहली हार है। इससे पहले यहां हुए अपने दोनों मैच में रॉयल्स को जीत मिली थी। अपने छह मैचों में से चार में हार और दो मे जीते के बाद चार अंकों के साथ राजस्थान सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके छह में से चार मैच जीते हैं और इस तरह से दस अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में वह शीर्ष पर पहुंच गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन बने 'मैन ऑफ द मैच'
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। अश्विन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।