IPL 2020 राजस्थान रॉयल्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें उतरेंगी आज


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में अब तक दर्शकों को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। कई मैच ऐसे हुए जिसके नतीजे आखिरी गेंद पर आए। इसमें दो सुपर ओवर भी शामिल हैं। शनिवार को आईपीएल 2020 में दर्शकों के लिए काफी मसाला होगा क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही जीत दर्ज करना चाहेंगे, क्योंकि दोनों ही टीमों के नाम 2-2 जीत दर्ज हैं। आरसीबी ने पिछला मुकाबला मुंबई इंडिंयस के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार पिछले कई सीजन से टू्र्नामेंट की फिसड्डी टीम साबित हुई विराट कोहली की आरसीबी ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला गंवाया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीता। टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल्ल और एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इस बीच टीम के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट चिंता का विषय है। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में आखिरी चार ओवरों में 80 रन लुटा दिए थे।


राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी टूर्नामेंट में अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं। मगर पिछले मैच में राजस्थान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था, जिसके बाद साफ देखा गया की मिडिल ऑर्डर टीम के स्कोर को तेजी से आगे नहीं ले जा सका। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया पिछले मैच में फ्लॉप रहे जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम की इस कमी पर काम करना होगा।


आइए नजर डालते हैं आईपीएल के इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है-


RCB का संभावित प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, गुरुकीरत सिंह, नवदीप सैनी, उमेश यादव, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल।


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।