RR vs KKR IPL SCORE: कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स  को 37 रन से हरा दिया


नई दिल्ली,  शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बाद युवा गेंदबाजों की तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गिल के 47 रन की मदद से छह विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार संकट के समय में सभी की नजरें पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्ले से चमत्कार करने वाले राहुल तेवतिया पर थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। टॉम कुरेन 36 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए युवा भारतीय गेंदबाज शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए।


इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी बार जीत हासिल की है। अब अंकतालिका में कोलकाता के पास 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार प्वॉइंट्स हैं, जबकि इतने ही मैचों में दो जीत और एक हार के साथ राजस्थान के हिस्से में भी चार ही अंक है।  
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे टूर्नामेंट में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि कोलकाता के लिए यह दूसरी जीत है। राजस्थान की ओर से टॉम कुर्रन 36 गेंद पर 54 और अंकित राजपूत 5 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नौवें विकेट के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की अटूट साझेदारी हुई।


कोलकाता नाइटराइडर्स गेंदबाजी: कमलेश नागरकोटी- 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, शिवम मावी- 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती- 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, सुनील नरेन- 4 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट, पैट कमिंस- 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट, कुलदीप यादव- 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट।