सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब  को 69 रन से हराया


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो की धुआंधार बल्लेबाजी के बाद राशिद खान ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। जिसकी मदद से हैदराबाद इतनी बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा।


जनसत्ता के अनुसार हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 16.5 ओवरों में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 17 गेंद में अर्धशतक बनाया। वह 37 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए।


सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान सबसे सफल रहे। उन्होंने एक ओवर मेडन फेंकते हुए 3 विकेट चटकाए। राशिद के अलावा खलील अहमद और टी नटराजन ने 24-24 रन देकर 2-2 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।  मयंक अग्रवाल और ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हुए।


इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद एक, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 3 बदलाव के साथ उतरा। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वार्नर ने 40 गेंद में 52 और जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंद में 97 रन बनाए। इसके अलावा केन विलियमसन ने 10 गेंद में नाबाद 20 और अभिषेक शर्मा ने 6 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए। इन दोनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।


पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई ने 29 रन देकर 3 और अर्शदीप ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए। एक विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। आईपीएल में रनों के लिहाज से हैदराबाद की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने 2019 में हैदराबाद के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 118 रन से हराया था, जो उसकी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद ने 2016 में विजाग क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 85 रनों से हराया था।