नोवाक जोकोविच एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में 


लंदन | नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में शुक्रवार को एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने ओ2 एरेना में ज्वेरेव पर 6-3, 7-6 की जीत के साथ जर्मनी के खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार जोकोविच अब शनिवार को डोमिनिक थीम से भिड़ेंगे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की नजरें अब रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला छठा खिताब जीतने पर टिकी हैं। जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो 2015 के बाद यह उनका पहला खिताब होगा।