भारत ने 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

टीम इंडिया ने जीता मेलबर्न टेस्ट नई दिल्ली | टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच को चौथे दिन जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली और पहली पारी में सेंचुरी ठोकी थी, इसके बाद उनके ही बल्ले से टीम इंडिया के लिए विनिंग रन भी निकला। रहाणे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट विराट कोहली, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पहली पारी में महज 195 रन बना सका। जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमटी और भारत ने दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सीरीज में की वापसी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया। लाइव हिन्दुस्तान से साभार