आईसीसी ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली | इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साेमवार को दशक के बेस्ट खिलाड़ियों को चुना है। इसमें विराट कोहली को दशक का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया है। इसके अलावा उन्हें दशक का बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी चुना गया है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काे खेल भावना पुरस्कार से नवाजा गया है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दशक का बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी चुना है, जबकि राशिद खान दशक के बेस्ट टी-20 खिलाड़ी चुने गए हैं। आईसीसी ने रविवार को दशक की बेस्ट वनडे, टी20 और टेस्ट टीम को चुना था। भारत के पूर्व खिलाड़ी महेेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने वनडे और टी20 दोनों ही टीम का कप्तान बनाया था। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की तीनों ही टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। आईसीसी ने महिला क्रिकेट की भी दशक की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था, जिसमें मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने जगह बनाई। लाइव हिन्दुस्तान से साभार