नई दिल्ली | स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में दशक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया है। रोनाल्डो ने लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। रोनाल्डो ने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज लिखते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। रोनाल्डो ने साल 2020 के बेस्ट खिलाड़ी चुने जाने पर राबर्ट लेवांडोवस्की को भी बधाई दी है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दशक के बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी चुने जाने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'आज रात के अवॉर्ड से ज्यादा खुश नहीं हो सकता, मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर खुद के 20 साल पूरे करने का जश्न मनाने वाला था, ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी इस बात की पहचान है, जिसको मैंने बहुत आनंद और गर्व के साथ लिया है। एक बार फिर से, शानदार गाला रात रही दुबई की बेहद ही बेहतरीन जगह बुर्ज खलीफा में। राबर्ट लेवांडोवस्की को साल का बेस्ट खिलाड़ी चुने जाने के लिए बधाई, हेन्स फ्लिक को साल का बेस्ट कोच और पेप गार्डियोला को सेंचुरी का बेस्ट कोच चुने जाने के लिए बधाई। इसके अलावा, कालिसाल और पिक्यू को करियर अवॉर्ड्स के लिए बधाई और आखिर में मेरे दोस्त जॉर्ग मेंडस को सेंचुरी का बेस्ट एजेंट अवॉर्ड मिलने पर बधाई।'
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा, पेप गार्डियोला को दशक का बेस्ट कोच चुना गया, जबकि साल 2020 के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड राबर्ट लेवांडोवस्की को दिया गया। साल के बेस्ट कोच का अवॉर्ड हेन्स फ्लिक ने अपने नाम किया। लेवांडोवस्की ने रोनाल्डो और मेसी दोनों को पीछे छोड़ते हुए साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार