10,000 पैदल चाल में उत्तराखण्ड की रेशमा पटेल ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड

भोपाल। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने डिस्कस थ्रो में दो और पोल वाॅल्ट में एक पदक सहित कुल तीन पदक अर्जित किए। बालक वर्ग की 1.750 कि.ग्रा. डिस्कस थ्रो स्पर्धा में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के इकराम अली खान ने 55.07 मीटर डिस्कस थ्रो कर स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के ही खिलाड़ी हरिन्दर सिंह ने 50.78 मीटर डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक अर्जित किया। जूनियर पोल वाॅल्ट स्पर्धा में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक अकादमी के खिलाड़ी संदीप कुमार ने 4.50 मीटर कूदकर मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के पदक विजेता तीनो खिलाड़ियों को बधाई दी। आज कुल 12 इवेन्ट में मेडल सेरेमनी क्रमशः 11, 3 तथा 5 बजे आयोजित की गई थी। आयुक्त स्कूल शिक्षा श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रातः 11 बजे, एस. विश्वनाथन, एम.डी. टूरिज्म, श्री अनुप जैन, ज्वाइंट कमीशनर इंकमटेक्स, अल्पेश परमार, एडिशन कमीशनर इंकमटेक्स, श्री सुनील शर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर इंकमटेक्स ने दोपहर तीन बजे, डी.जी. ईओडब्ल्यू, श्री राजीव टंडन तथा श्री रवि गुप्ता एडीजी ईओडब्ल्यू ने सायं 5 बजे मैडल सेरेमनी में खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेली जा रही तीन दिवसीय 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का समापन मान. खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता एंव भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ओलम्पियन श्री आदिल सुमरिवाला के मुख्य आतिथ्य में सायं 4.00 बजे सम्पन्न होगा। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बलिका वर्ग मुकाबलों में:- 10,000 मीटर पैदल चाल, बांस कूद, 1.00 कि.ग्रा. चक्का फेंक, 100 मीटर बाधा दौड़, लम्बी कूद एवं 400 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं खेली गई। जबकि बालक वर्ग मेंः- बांस कूद, लम्बी कूद, 1.750 कि.ग्रा. चक्का फेंक, 110 मीटर बाधा दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ के मुकाबले खेले गए। विस्तृत परिणाम इस प्रकार हैः- आज के परिणाम आज बालिकाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में 2014 के नेशनल को तोड़ते हुए उत्तराखण्ड की रेश्मा पटेल ने 48ः25.90 सेकेण्ड में रेस पूरी कर नया नेशनल रिकार्ड बनाया। पुराना नेशनल रिकार्ड विजयवाड़ा में 2014 में पी. गोस्वामी ने 49ः16.51 सेकेण्ड के नाम था। उत्तराखण्ड की रेश्मा पटेल ने नया नेशनल रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक, पंजाब की बलजीत कौर बाजवा ने 49ः00.27 सेकेण्ड का समय लेकर रजत तथा उत्तरप्रदेश की मुनीता प्रजापति ने 49ः13.86 सेकेण्ड का समय लेकर रजत पदक अर्जित किया। बालिका वर्ग की बाँस कूद प्रतियोगिता में हरियाणा ने स्वर्ण एवं रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा की पूजा ने 3.40 मीटर कूद कर स्वर्ण एवं ज्योति ने 3.00 मीटर कूदकर रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता का कांस्य पदक गुजरात की मैसुरी टिंबाडिया ने 3.00 मीटर कूदकर जीता। इसी तरह बालक वर्ग की लम्बी कूद स्पर्धा में तमिलनाडु के खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन ने 7.51 मीटर कूदकर स्वर्ण, हरियाणा के खिलाड़ी भूपिन्दर सिंह ने 7.44 मीटर कूदकर रजत तथा कर्नाटक के अर्वा एस.ने 7.19 मीटर कूदकर कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग की ऊंची कूद में हरियाणा के खिलाड़ी पीयूष सिंह पंवार ने 2.05 मीटर कूदकर स्वर्ण, महाराष्ट्र के अभार अतुल दत्ता ने 2.03 मीटर कूदकर रजत तथा तमीलनाडु के खिलाड़ी देवा कार्तिक डी. ने 1.99 मीटर कूदकर कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 1.00 कि.ग्रा. चक्का फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा की गरिमा ने 45.91 मीटर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक, हरियाणा की ही पूजा ने 45.42 मीटर चक्का फेंककर रजत तथा महाराष्ट्र की सिद्धी शैलेन्द्र करन ने 40.49 मीटर चक्का फेंककर कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में केरल की खिलाड़ी एन रोज टाॅमी ने 0ः14.45 सेकेण्ड के समय में स्वर्ण पदक, पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी मौमिता मोंडल ने 0ः14.56 सेकेण्ड में रजत तथा तमीलनाडु की खिलाड़ी एस. श्रीरेशमा ने 0ः14.80 सेकेण्ड में पूरी कर कांस्य पदक अर्जित किया। बालिका वर्ग लम्बी कूद स्पर्धा में केरल की एनसीसोजन ई. सोजन ई. ने 6.12 मीटर लम्बा कूदकर स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की खिलाड़ी शारवरी अविनाश पारूल ने 5.75 मीटर कूदकर रजत तथा महाराष्ट्र की ही कीशा तारक मोदी ने 5.73 मीटर कूदकर कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 110 मीटर बाधा दौड़ की बालक वर्ग स्पर्धा में महाराष्ट्र के खिलाड़ी विकास आनंद खोड़के ने 0ः14.00 सेकेण्ड के समय में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक अर्जित किया और नया नेशनल मीट रिकार्ड भी बनाया। पुराना नेशनल मीट रिकार्ड 2012 पुणे में अनीस अभय जोशी ने 14.05 सेकेण्ड के नाम था। प्रतियोगिता का रजत पदक उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी उसैद खान ने 0ः14.2 सेकेण्ड में पूरी कर जीता। कांस्य पदक तमिलनाडु के खिलाड़ी निशांतराजा जी. ने 0ः14.27 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 400 मीटर दौड़ की बालिका स्पर्धा में हरियाणा की खिलाड़ी दीपांशी ने 0ः56.02 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक, दिल्ली की खिलाड़ी पायल वोहरा ने 0ः56.44 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर रजत तथा हरियाणा की खिलाड़ी हिमांशी मलिक ने 0ः57.90 सेकेण्ड के समय में पूर्ण कर कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में हरियाणा के खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने 0ः48.87 सेकण्ड में पूरी कर स्वर्ण पदक, दिल्ली के खिलाड़ी अंश ने 0ः49.32 सेकेण्ड में रजत तथा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लविश शर्मा ने 0ः49.63 सेकेण्ड में पूरी कर कांस्य पदक अर्जित किया। बालक वर्ग की डिस्कस थ्रो में हरियाणा के खिलाड़ी प्रिंस ने 52.19 मीटर डिस्कस थ्रो कर रजत जीता। पोल वाॅल्ट में हरियाणा के खिलाड़ी सन्नी ने 4.60 मीटर ऊंचा कूदकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।