11केवी और ईसी चैलेंजर्स की टीमें जीती

भोपाल। 11केवी और ईसी चैलेंजर्स ने यहां खेली जा रही द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के क्रिकेट मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गु्रप ने अपने कर्मचारियों के लिए फैकल्टी ओलंपियाड का आयोजन किया है। गु्रप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे के मुख्य आतिथ्य और डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ.अशोक राय तथा ओएसडी डॉ.सुनील सिंह के विशेष आतिथ्य में ओलंपियाड का शुभारंभ हुआ। एलएनसीटी में खेले गए पहले क्रिकेट मुकाबले में गत विजेता 11केवी ने ड्रीम2के को 21 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 11केवी ने 69 रनों का स्कोर बनाया। उनकी ओर से विवेक राय ने 25 रन बनाए। ड्रीम2के के विनीत रिछारिया ने 21 रन बनाए। लेकिन, उनकी टीम जीत नहीं पाई। नवीन असाटी ने 3 स्टंपिंग की। दूसरे मुकाबले में ईसी चैलेंजर्स ने टाइटंस फार्मेसी को 9 विकेट से हराया। टाइटंस फार्मेसी की टीम 29 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में ईसी ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेएनसीटी में टेबल टेनिस और कैरम के मुकाबले खेले गए। एलएनसीटी के खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि ग्रुप के कर्मचारियों को फिटनेस और खेलों के प्रति रोमांच बनाए रखने के लिए फैकल्टी ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो, कैरम आदि खेलों के मुकाबले ग्रुप के सभी कॉलेजों के बीच खेले जाएंगे। 9 जनवरी को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।