सायना नेहवाल और प्रणॉय कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

नई दिल्ली | भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल और एचएस प्रणॉय कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को बैंकॉक के हॉस्पिटल में 10 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। बैंकॉक पहुंचने के बाद दोनों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सायना पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुकी हैं, जबकि उनके पति पी कश्यप को भी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा है। लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार मंगलवार को कश्यप को कनाडा के एंथनी होशू के खिलाफ मैच खेलना था। कश्यप को एक और टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट का अभी इंतजार हो रहा है, ऑर्गेनाइजर्स का मानना है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारतीय टीम को अभी रिपोर्ट्स सौंपी नहीं गई हैं। थाईलैंड के नियम के मुताबिक सायना और प्रणॉय को 10 दिन के लिए हॉस्पिटल में क्वारंटाइन होना पड़ेगा। प्रणॉय टेस्टिंग के तीसरे राउंड में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बाकी भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।