भोपाल। जिला ट्रायथलॉन प्रतियोगिता 2020 का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2021 को क्लब रिवेरा स्विमिंग पूल भोपाल में किया जा रहा है जिसमे सुब जूनियर , जूनियर, सीनियर बालक बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी इस बार विशेष रूप से मिनी वर्ग जिसमे 05 साल से लेकर 08 तक के बालक बालिकाएं भाग ले सकती है इसके साथ साथ मास्टर्स एथलिट के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी | प्रतियोगिता में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ का आयोजन किया जावेगा | जो खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लेने चाहते है वो फार्म इत्यादि के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है| या खिलाडी अपनी एंट्री ईमेल- bhopaltriathlon@gmail.com , WhatsApp -9425689018, 8817668220, 9713221567 पर भी भेज सकते सकते है -
प्रकाश तरण पुष्कर- श्री मनोज करैया -9425659500
राजीव गाँधी स्विमिंग पूल - श्री मनोज कुमार झा -9713221567
पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर -श्री ब्रजभान सिंह धाकड़ -8817668220