4 जनवरी से शुरू होगा एआईटीए का ट्रेनिंग कैम्प

नई दिल्ली | अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) अपने नये अध्यक्ष डॉ अनिल जैन और नव नियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में नए साल में चार से 16 जनवरी तक दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में जूनियर श्रेणी के बच्चों के लिये उच्च प्रदर्शन ट्रेनिंग कैम्प के साथ अपने 2021 सेशन का शुभारंभ करेगा। कैम्प का आयोजन कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव के लिये बायो बबल वातावरण में होगा, जिसमें एक हफ्ते तक प्रशिक्षण भी होगा और उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। एआईटीए के इस शिविर में एआईटीए की 18 वर्ष से कम श्रेणी के टॉप-10 के आठ खिलाड़ियों सहित एआईटीए के टॉप-22 जूनियर खिलाड़ियों को इस ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिये चुना गया है जिनका मार्गदर्शन हाल ही में नियुक्त राष्ट्रीय कोच जीशान अली करेंगे। अली एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारत के लिये पूर्व नेशनल चैंपियन हैं और डेविस कप में हिस्सा ले चुके हैं। अब उन्होंने एआईटीए की रिटर्न टू टेनिस परियोजना के राष्ट्रीय कोच की जिम्मेदारी संभाली है। अली ने कहा, 'नए साल की शुरुआत में युवा खिलाड़ी टेनिस में भारत को और ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में प्रतिभाशाली खिलाड़यिों के लिये इस तरह के शिविरों के आयोजन के साथ भारतीय टेनिस में एक नये युग की शुरुआत होगी। अच्छी बात है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ है और हम भारत के टाॅप 20 से अधिक जूनियर खिलाड़यिों के लिये एआईटीए का पहला आवासीय शिविर आयोजित करने की सोच रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मजबूरन लगभग आठ महीनों के लिये टेनिस से संबंधित गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करने के बाद इस शिविर के आयोजन के साथ एआईटीए का लक्ष्य भारतीय खिलाड़यिों की टेनिस में वापसी कराना और प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी के लिये उन्हें तैयार करना है। इस शिविर में एआईटीए का मुख्य लक्ष्य शारीरिक प्रशिक्षण पर होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़यिों को टेनिस खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। लाइव हिन्दुस्तान से साभार