26वां अाईईएस-डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2021
भाेपाल। सचिन 5/5 की घातक गेंदबाजी की मदद से नेशनल स्पाेर्ट्स टाइम्स ने पीपुल्स काे 48रनाें से हराकर 26वें अाईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप टाॅप करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश िकया। दिन के दूसरे मैच में अंकुर अकादमी ने एनसीसीसी काे सात विकेट से हराया।
अाेल्ड कैंपियन मैदान साेमवार काे पहले मैच में एनएसटी ने 17.2 अाेवर में 93 रन जाेड़े। इसमें माेहन द्विवेदी ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। अजय माैर्य ने 15 रन बनाए। पीपुल्स की अाेर से लकी ने तीन विकेट लिए। जबकि विवेक अाैर फिरदाैस काे 2-2 सफलता मिली। जवाब में पीपुल्स टीम मात्र 42 रनाें पर अाउट हाे गई। सचिन ने पांच विकेट झटके। जबकि माेहन द्विवेदी ने तीन विकेट लिए। सचिन मानसराेवर ग्लाेबल यूनिवर्सिटी मैन अाॅफ द मैच चुने गए। उन्हें उप संचालक खेल जाेस चाकाे ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में एनसीसीसी ने 138 रन बनाए। इसमें अब्दुस समद ने 59 अाैर प्रखर शर्मा ने 29 रन बनाए। राहुल बाथम अाैर वेदांत जाचक ने दाे-दाे विकेट लिए। जवाब में अंकुर अकादमी ने जरूरी रन तीन विकेट पर बना लिए। इसमें कनिष्क दुबे ने 86 रनाें की पारी खेली। प्रख्यात पासी ने 21 रनाें का याेगदान दिया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम डीएनएन सुबह 9.00 बजे
ईएमपीएल बनाम स्पाेर्ट्स एज दाेपहर 12.00 ब