डीएनएन ने द मैग्जिन को 67 रनों से हराया

भोपाल। डीएनएन ने द मैग्जिन को 67 रनों से हराकर 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी -डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएनएन ने पांच विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में द मैग्जिन की टीम 16.5 ओवर में 115 रन बना सकी। राहुल ने 44 और सतेंद्र ने 15 रन बनाए। अजय ने चार विकेट लिए। वह मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें आईईएस यूनिवर्सिटी के वाइस प्रिंसिपल डा. धीरेंद्र गुप्ता और डिजिआना ग्रुप के कृष्ण मोहन झा ने पुरस्कृत किया। इंटर अकादमी मुकाबले में मयंक क्रिकेट अकादमी ने अंकुर अकादमी को छह विकेट से हराया। अंकुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 139 रन बनाए। इसमें निखिल निगोटे ने 39, प्रख्यता पासी ने 26, राहुल बाथम ने 27 और प्रदुम्न ने न बनाए। मयंक की ओर प्रारब्ध मिश्रा ने 3 विकेट लिए। आदित्य, अरबाज और शिवांश चतुर्वेंदी को एक-एक विकेट मिले। जवाब में मयंक अकादमी ने जरूरी रन चार विकेट पर बना लिए। इसमें जैद ने 30, आदित्य गौर ने 29, प्रारब्ध मिश्रा ने 26, देवांश यदुवंशी ने 21 और कप्तान अरबाज खान ने 17 रन बनाए। समय श्रीवास्त को दो विकेट मिले। जबकि प्रख्यात पासी और वेदांत जाचक को एक-एक विकेट मिले। प्रारब्ध मैन ऑफ द मैच रहे। आज के मैच दैनिक जागरण बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया सुबह 8.30 बजे से सीसीजी बनाम ईएमपीएल दोपहर 12.30 बजे से